
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली की शकूर बस्ती में 500 झुग्गियां उजाड़ दी गईं। अब इन उजड़ी हुई बस्तियों पर अपने-अपने ढंग से सियासत हो रही है। दूसरी तरफ झुग्गियां उजड़ने से बेघरबार होकर आसमान तले रातें गुजारने को मजबूर लोगों की फिक्र करता हुआ कोई नजर नहीं आया।
राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं : केजरीवाल
शकूर बस्ती में रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने और एक बच्ची की मौत के मुद्दे पर संसद से सड़क तक सियासी टकराव के नजारे दिखे। शकूर बस्ती की अतिक्रमण हटाओ मुहिम संसद तक पहुंच गई। आम आदमी पार्टी के सांसदों ने शकूर बस्ती में रेलवे की कार्रवाई पर हंगामा किया। तृणमूल कांग्रेस के साथ उन्होंने इस मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव भी दे डाला। तृणमूल और आप के सांसद गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार है, वे संसद में क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं? इस पर केजरीवाल ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं कि रेलवे केंद्र सरकार के तहत आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।"
बस्ती में नारेबाजी - 'राहुल गांधी वापस जाओ'
यह टकराव तब और आगे बढ़ा, जब शकूर बस्ती पहुंचे राहुल गांधी के खिलाफ आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बाद में राहुल गांधी यह दावा करते नजर आए कि वे एक भी झुग्गी टूटने नहीं देंगे और अगर ऐसा हो, तो लोग फौरन उन्हें फोन करें। उन्होंने यह भी कहा कि झुग्गियां केंद्र सरकार ने हटवाई हैं। राहुल गांधी से मिलने उन्हें देखने के लिए जहां हजारों की भीड़ जमा हो गई। इस सबके बीच 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे भी सुनने को मिले।बताया जा रहा है कि यह नारे आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुए कुछ लोग लगा रहे थे।
जमीन कारपोरेट के लिए!
रेलवे की कन्वेंशन कमेटी में रहे जेडीयू सांसद केसी त्यागी का दावा है कि शकूर बस्ती की जमीन कारपोरेट के लिए खाली कराई जा रही है। त्यागी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।
सिर ढंकने को छत नहीं, रात कैसे गुजरे...
उधर इस सियासी घमासान में अपने लिए राहत और आशियाना खोज रहे लोग अब भी परेशान हैं कि उनकी रात कहां कटेगी। जाहिर है, बस्ती उजड़ गई और सियासत जम गई। सोमवार को संसद के अंदर और बाहर जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप लगे उससे साफ है कि किसी को इसकी कोई फिक्र नहीं कि जो उजड़ गए उन्हें नया छत कैसे दिलाई जाए।
राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं : केजरीवाल
शकूर बस्ती में रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने और एक बच्ची की मौत के मुद्दे पर संसद से सड़क तक सियासी टकराव के नजारे दिखे। शकूर बस्ती की अतिक्रमण हटाओ मुहिम संसद तक पहुंच गई। आम आदमी पार्टी के सांसदों ने शकूर बस्ती में रेलवे की कार्रवाई पर हंगामा किया। तृणमूल कांग्रेस के साथ उन्होंने इस मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव भी दे डाला। तृणमूल और आप के सांसद गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार है, वे संसद में क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं? इस पर केजरीवाल ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं कि रेलवे केंद्र सरकार के तहत आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।"
बस्ती में नारेबाजी - 'राहुल गांधी वापस जाओ'
यह टकराव तब और आगे बढ़ा, जब शकूर बस्ती पहुंचे राहुल गांधी के खिलाफ आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बाद में राहुल गांधी यह दावा करते नजर आए कि वे एक भी झुग्गी टूटने नहीं देंगे और अगर ऐसा हो, तो लोग फौरन उन्हें फोन करें। उन्होंने यह भी कहा कि झुग्गियां केंद्र सरकार ने हटवाई हैं। राहुल गांधी से मिलने उन्हें देखने के लिए जहां हजारों की भीड़ जमा हो गई। इस सबके बीच 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे भी सुनने को मिले।बताया जा रहा है कि यह नारे आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुए कुछ लोग लगा रहे थे।
जमीन कारपोरेट के लिए!
रेलवे की कन्वेंशन कमेटी में रहे जेडीयू सांसद केसी त्यागी का दावा है कि शकूर बस्ती की जमीन कारपोरेट के लिए खाली कराई जा रही है। त्यागी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।
सिर ढंकने को छत नहीं, रात कैसे गुजरे...
उधर इस सियासी घमासान में अपने लिए राहत और आशियाना खोज रहे लोग अब भी परेशान हैं कि उनकी रात कहां कटेगी। जाहिर है, बस्ती उजड़ गई और सियासत जम गई। सोमवार को संसद के अंदर और बाहर जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप लगे उससे साफ है कि किसी को इसकी कोई फिक्र नहीं कि जो उजड़ गए उन्हें नया छत कैसे दिलाई जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, शकूर बस्ती अतिक्रमण, सियासत, संसद, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, आप, Delhi, Shakur Basti Demolition, Politics, Parliament, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, AAP