
रिलायंस जियो 4 जी लॉन्च के मौके पर मुकेश अंबानी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
31 मार्च के बाद रियालंस जियो 4जी नया टैरिफ प्लान लांच करने जा रही है
कॉलिंग के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं होगा.
जियो का सब्सक्राइबर बेस 7.24 करोड़ हो गया है.
पिछले साल 5 सितंबर को लॉन्च हुए रिलायंस इन्फोकॉम की टेलिकॉम सर्विस जियो का सब्सक्राइबर बेस 7.24 करोड़ हो गया है. फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस की बदौलत कंपनी से कई सारे नए ग्राहक जुड़ रहे हैं. पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे.
माना जा रहा है कि कंपनी की असली परीक्षा 31 मार्च के बाद शुरू होगी. हो सकता है कि 31 मार्च से कुछ समय पहले काफी ग्राहक जियो के सिम बंद कर दें. लोगों को मुफ्त का इंटरनेट और कॉलिंग अभी मिल रही है. कहा तो यह भी जा रहा है कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी. अभी कंपनी की डाटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक मुफ्त हैं.
उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी मोबाइल सर्विस लांच की थी. तब कंपनी ने 31 दिसंबर तक फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस देने का ऐलान किया था. इसके बाद कंपनी ने 2017 के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लांच किया था जिसमें कॉलिंग अनलिमिटेड है, पर फ्री डाटा की लिमिट को प्रतिदिन के लिए 1 जीबी कर दिया था. (जब मुकेश अंबानी ने लिखा - डियर एयरटेल, जियो की ओर से 'हैप्पी वैलेंटाइन्स डे')
जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस की मुफ्त सेवा से बाजार की अन्य कंपनियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. उन सब को अपने डाटा चार्ज से लेकर कॉलिंग चार्ज कम करने पड़े. सभी को नया प्लान बनाना पड़ा, साथ ही सभी कंपनियों के नेटवर्क पर रिलायंस के नेटवर्क से आने वाली कॉल्स पर कॉल ड्रॉप की समस्या आने लगी. इसकी शिकायत हुई और ट्राई ने अन्य कंपनियों को चेतावनी भी दी. इसके अलावा अन्य कंपनियां भी ट्राई में गई और रिलायंस की शिकायत की. (जानिए, रिलायंस जियो को जनवरी में किस मामले में एयरटेल ने पछाड़ दिया)
सभी को रिलायंस के न्यू ईयर प्लान पर भी आपत्ति थी जिस पर ट्राई ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है. अब गौर करने की बात यह है कि 31 मार्च के बाद जब रिलायंस फिर नए प्लान को लाएगा तब अन्य कंपनियों का क्या होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी कंपनियां कैसा प्लान बदलाव करती हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिलायंस 4G, रिलायंस जियो 4जी, रिलायंस 4जी, जियो 4 जी, फ्री इंटरनेट, Reliance Jio 4G, Reliance Jio, Jio 4G, Free Internet, Free Data, फ्री डाटा