हैदराबाद:
एक विशेष न्यायालय ने सोमवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी और उनके रिश्तेदार बीवी श्रीनिवार रेड्डी की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी। दोनों पर अवैध खनन में लिप्त होने के आरोप हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई। न्यायिक हिरासत की मियाद सोमवार को समाप्त हो रही थी। चूंकि नामपल्ली आपराधिक न्यायालय में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना के वकीलों का आंदोलन लगातार जारी है, लिहाजा न्यायाधीश ने अदालत और चंचलगुडा जेल के बीच वीडियो सम्पर्क के जरिए मामले की सुनवाई की। रेड्डी चंचलगुडा जेल में कैद हैं। न्यायालय ने 30 सितम्बर को जनार्दन रेड्डी और उनके रिश्तेदार की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थी। उसी दिन न्यायालय ने आरोपियों की सीबीआई हिरासत बढ़ाने से भी इनकार कर दिया था। सीबीआई ने दोनों को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में अवैध खनन के मामले में पांच सितम्बर को कर्नाटक के बेल्लारी से गिरफ्तार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जनार्दन रेड्डी, हिरासत, 31 अक्टूबर