हैदराबाद:
अवैध खनन के मामले में फंसे कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसी के साथ कोर्ट ने दोनों को 19 सितंबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के बाद अपना फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। गौरतलब है कि सीबीआई ने 5 सितंबर को ओब्लापुरम माइनिंग कॉरपोरेशन के एमडी जनार्दन रेड्डी और बी वी श्रीनिवास रेड्डी को अपनी हिरासत में लिया था जिसके बाद कोर्ट ने इन दोनों को 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दोनों रेड्डी बंधु फिलहाल हैदराबाद की जेल में बंद हैं।