विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ BJP गठबंधन को तैयार : पंजाब प्रभारी

भाजपा ने आज कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में चौंका देने वाली घोषणा की है. बीजेपी के पंजाब प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा, कैप्टन की नई पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार है.

भाजपा पंजाब प्रभारी ने कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ BJP गठबंधन को तैयार. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) एक साथ आ सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद अब भाजपा ने भी उन्हें भविष्य में समर्थन देने की घोषणा की है. इस बारे में बीजेपी के पंजाब प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ गठबंधन के लिए बीजेपी तैयार है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं, हालांकि इस बारे में संसदीय बोर्ड ही फैसला कर सकता है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के हितों के मुद्दों पर जब उन्होंने कोताही बरती तो हमने विरोध किया. लेकिन राष्ट्र की सुरक्षा की बात आई सीमा की सुरक्षा की बात आई तो हम उन्हें शाबाशी भी देते रहे हैं. वे सैनिक रहे हैं, हम मानते हैं कि अमरंदिर सिंह अच्छे देशभक्त हैं.

किसान आज भी हमारे साथ हैं. किसानों के हित के लिए हम पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं. वो भी किसानों के हित की बात कर रहे हैं. आगे मिल कर बैठेंगे बात करेंगे. उन्होंने किसान आंदोलन के बारे में कहा करि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित आंदोलन है.

यह भी पढ़ेंः

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com