विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2021

कैबिनेट में फेरबदल से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया इस्तीफा

प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्‍ट्रपति ने यह इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं. गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में कानून, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और आईटी मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे. 

कैबिनेट में फेरबदल से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिया इस्तीफा
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्‍तार से पहले 12 मंत्रियों ने इस्‍तीफा दिया है, इसमें दिग्‍गज मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्‍ट्रपति ने यह इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं. गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में कानून, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और आईटी मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे. राष्‍ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

विज्ञप्ति के अनुसार देश के राष्‍ट्रपति ने पीएम की सलाह पर निम्‍न मंत्रियों के इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं. 1. डीवी सदानंद गौडा 2. रविशंकर प्रसाद 3 थावरचंद गहलोत 4रमेश पोखरियाल निशंक 5 डॉक्‍टर हर्षवर्धन 6 प्रकाश जावडेकर 7 संतोष कुमार गंगवार 8 बाबुल सुप्रियो 9 धोत्रे संजय शामराव 10 रतनलाल कटारिया 11 प्रताप सारंगी और 12 देबश्री चौधरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: