सतना:
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा एक नए विवाद में फंस गई है। आडवाणी का रथ मध्य प्रदेश में है। सतना के पत्रकारों का दावा है कि राज्य के बीजेपी के नेताओं ने रथयात्रा की कवरेज के लिए उन्हें पैसे दिए। पत्रकारों का कहना है कि गुरुवार को रीवा में प्रेस कांफ्रेंस के बाद उन्हें लिफाफे दिए गए तब उन्होंने ये सोचकर ले लिया कि शायद इसमें प्रेस रिलीज़ है लेकिन जब लिफाफों को खोला गया तो उनमें पांच−पांच सौ के नोट थे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी सांसद गणेश सिंह और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री नागेन्द्र सिंह ने बुलाई थी हालांकि इन दोनों नेताओं ने पैसे बांटे जाने की जानकारी होने से इनकार किया है। वहीं लाल कृष्ण आडवाणी ने भी इस बारे में जानकारी होने से इनकार करते हुए राज्य बीजेपी अध्यक्ष से इस मामले की जांच कराने की बात कही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रथयात्रा, कवरेज, कैश, बीजेपी