Lucknow:
यूपी के बांदा रेप केस में आरोपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर कार्रवाई तो की गई, लेकिन पीड़ित लड़की के साथ अब तक इंसाफ नहीं हो पा रहा है। जहां एक ओर विधायक बदला लेने की धमकी दे रहा है, वहीं पीड़ित लड़की मामूली चोरी के इल्जाम में एक महीने से जेल में है। आरोपी विधायक ने बलात्कार के बाद लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा दिया। हैरानी की बात तो ये है कि सूत्रों ने पहले बताया था कि CB−CID की प्रारंभिक रिपोर्ट में लड़की पर लगे चोरी के इल्जाम झूठे पाए गए हैं, लेकिन सरकार जब इस रिपोर्ट को लेकर सामने आई, तो बात पलट चुकी थी। यूपी के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह लड़की को कसूरवार बता गए। शुक्रवार को बांदा की अदालत ने लड़की की न्यायिक हिरासत 27 जनवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि 17 जनवरी को उसकी जमानत पर सुनवाई भी इसी कोर्ट में होनी है। पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी 14 दिन तक जेल की हवा खाएंगे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी विधायक की हेकड़ी नहीं गई। उसने अपने साथ हुए इस सलूक का बदला लेने की धमकी दी है। गिरफ्तारी के बाद द्विवेदी ने खुले तौर पर कहा, इसका बदला लिया जाएगा। गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक जी ने शहादत का जज्बा भी दिखाया। बकौल द्विवेदी, हमारा जीवन भी पार्टी के लिए कुर्बान है और हम पार्टी के लिए बलिदान भी हो जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुरुषोत्तम द्विवेदी, बलात्कार, विधायक, बांदा, बीएसपी