विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

'रणछोड़ दास' और 'पलायनवादी' नेता हैं आजम खां : भाजपा

'रणछोड़ दास' और 'पलायनवादी' नेता हैं आजम खां : भाजपा
यूपी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई की फाइल तस्वीर
बदायूं: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गुरुवार को सूबे की अखिलेश यादव सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां को ‘रणछोड़ दास’ और ‘पलायनवादी’ नेता करार दिया।

बाजपेयी ने नगर विकास मंत्री आजम के देश छोड़ने सम्बन्धी बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अन्तरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक अगर कोई राजनेता अपनी सरकार से पीड़ित है तो उसे शरण देने का प्रावधान है। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार है। आजम अगर उससे पीड़ित हैं तो वह कहीं भी जाकर रह सकते हैं।

भाजपा नेता ने कहा ‘‘आजम खां अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुलझा नहीं पा रहे हैं और देश छोड़ने की बात करते हैं, इसलिये मैं उन्हें पलायनवादी और रणछोड़ दास कहूंगा।’’

गौरतलब है कि रामपुर में वाल्मीकि बस्ती ढहाये जाने के मामले में अपना नाम घसीटे जाने से नाराज आजम ने कहा था कि अगर कोई देश उन्हें पनाह दे तो वह सपरिवार हिन्दुस्तान छोड़ने को तैयार हैं।’’

कश्मीर के अलगाववादी नेता मसर्रत आलम के बारे में पूछे जाने पर बाजपेयी ने कहा कि देश में रहकर देश विरोधी बातें करने वाले को मुल्क में नहीं रहने दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, भारतीय जनता पार्टी, लक्ष्मीकांत बाजपेई, अखिलेश यादव सरकार, Azam Khan, Bhartiya Janata Party, Laxmikant Vajpayee, Akhilesh Yadav Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com