बंगाल के रानाघाट में हुए नन के साथ रेप के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी।
ममता ने ट्वीट कर कहा, "मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए मैंने सीबीआई से जांच कराने का फ़ैसला किया है। 14 मार्च, 2015 को हुई रानाघाट की वारदात बेहद गंभीर है, गुनहगारों को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।"
ममता ने ये बताया है कि पुलिस अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है, लेकिन इलाके के करीब ही बांग्लादेश बॉर्डर है, लिहाजा उन्होंने सीबीआई जांच की कराने को कहा है।
इससे पहले वेटिकन कनक्लेव के सबसे कम उम्र के कार्डिनल और भारत के बड़े बिशॉप बेसलिऑस कार्डिनल क्लीमिस ने बुधवार को रानाघाट जाकर पीड़ित नन से मुलाक़ात की और कहा कि इस घटना की जांच में तेज़ी लाई जानी चाहिए। अपराध के मक़सद का पता लगाया जाए।
उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और पश्चिम बंगला सरकार से दो हफ्ते के अंदर घटना पर रिपोर्ट मांगी है। आयोग रिपोर्ट के बाद अपनी आगे की कार्रवाई तय करेगा।
लेकिन राजनीतिक पार्टियों के एक दूसरे पर लगते आरोप और अभीतक एक भी गिरफ्तारी का नहीं होना वाकई ये सवाल उठा रहा है कि जांच से ज्यादा जोर है सियासत पर।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं