स्वयंभू संत रामपाल के सतलोक आश्रम से नकदी, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और कमांडो परिधान बरामद किए गए। इसके साथ ही पुलिस उसके लॉकरों को भी खोला। 19 नवंबर को रामपाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार पुलिस उसे यहां आश्रम में लेकर आई।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने रामपाल से सुबूत इकट्ठा किए और परिसर में मौजूद लॉकरों एवं अलमारियों के बारे में सूचना एकत्र की। उन्होंने कहा कि लॉकर एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोले गए।
बारह एकड़ में फैसले आश्रम परिसर में 63 वर्षीय रामपाल को एक घंटे तक रखा गया। इस दौरान हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने उससे पूछताछ की और इसके आधार पर हथियार एवं कारतूसों सहित विभिन्न सामान की बरामदगी की गई।
हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एके राव ने बताया कि आश्रम में तलाशी के दौरान .315 बोर की चार राइफल, .12 बोर की पांच बंदूक एवं कुछ कारतूस बरामद किए गए।
रामपाल की गतिविधियों को लेकर चल रहे मौजूदा तलाशी एवं जांच अभियान के सिलसिले में राव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ के साथ एक बैठक की। राव ने बताया कि तीन बुलेट प्रूफ जैकेट एवं कुछ कमांडो परिधान भी बरामद किये गए हैं।
यह पूछे जाने पर कि रामपाल एवं उसके निजी कमांडो तनातनी के माहौल के दौरान क्या पुलिस के साथ सीधे टकराव की तैयारियां कर रहे थे, उन्होंने कहा, ऐसा हो सकता है अथवा यह भी एक तथ्य हो सकता है कि वे किसी खतरे (उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई) को लेकर आशंकित हों।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं