राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय राजनयिक केवल सरकार की ही नहीं बल्कि 1.3 अरब भारतीयों और उनकी आकांक्षाओं की विश्वभर में नुमाइंदगी करते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि कूटनीति पर सरकार का स्पष्ट तथा अच्छी तरह से चिह्नित दृष्टिकोण है. कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में ‘हेड्स ऑफ मिशन्स कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में अनेक टेक्टोनिक बदलाव हो रहे हैं और ये केवल भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र के क्षेत्रभर में नहीं है.
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाले आरोपी की दया याचिका राष्ट्रपति ने की खारिज
उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी, संचार तथा सामाजिक मानदंड भी तेजी से बदल रहे हैं. आतंकवाद तथा गैर-परंपरागत खतरे हमारी सुरक्षा के लिए लगातार चुनौती दे रहे हैं. ऐसे हालात में भारत की उन्नति को बनाए रखना आसान काम नहीं है. मिशनों के प्रमुख होने के नाते उन्हें रणनीतिक सोच में दक्ष होना चाहिए.’’
VIDEO: रणनीति : कश्मीर का भरोसा जीत पाएगी BJP?
राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ हमारे राजनयिकों को यह याद रखना चाहिए कि वे केवल भारत देश और भारत सरकार का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते है बल्कि वे 1.3 अरब भारतीयों और उनकी उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करते है.’
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाले आरोपी की दया याचिका राष्ट्रपति ने की खारिज
उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी, संचार तथा सामाजिक मानदंड भी तेजी से बदल रहे हैं. आतंकवाद तथा गैर-परंपरागत खतरे हमारी सुरक्षा के लिए लगातार चुनौती दे रहे हैं. ऐसे हालात में भारत की उन्नति को बनाए रखना आसान काम नहीं है. मिशनों के प्रमुख होने के नाते उन्हें रणनीतिक सोच में दक्ष होना चाहिए.’’
VIDEO: रणनीति : कश्मीर का भरोसा जीत पाएगी BJP?
राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ हमारे राजनयिकों को यह याद रखना चाहिए कि वे केवल भारत देश और भारत सरकार का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते है बल्कि वे 1.3 अरब भारतीयों और उनकी उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करते है.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं