विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2014

रामदेव ने की मोदी को समर्थन देने की घोषणा

नई दिल्ली:

योग सिखाते-सिखाते राजनीति में हस्तक्षेप करने उतरे स्वामी रामदेव ने रविवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की घोषणा कर दी।

अपने भारत स्वाभिमान न्यास के एक कार्यक्रम में रामदेव ने कहा, "कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों ने देश को तबाह कर दिया।"

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए रामदेव ने कहा, "मेरे सामने दो विकल्प हैं- मोदीजी और 'शहजादा' जिन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया है।"

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मोदीजी के पास भ्रष्ट कांग्रेस को पराजित करने की ताकत है।"

रामदेव ने अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन को भी समर्थन दिया था। बाद में यह आंदोलन अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी (आप) गठित करने के बाद विभाजित हो गया।

रामदेव ने हालांकि आप के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

आप के लोकसभा चुनाव में उतरने की चर्चा के बाबत पूछे जाने पर रामदेव ने कहा, "हम किसी तीसरे या चौथे विकल्प पर यहां बात करने नहीं आए हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री पद, लोकसभा चुनाव 2014, Baba Ramdev, Narendra Modi, PM Post, Loksabha Election 2014