हरिद्वार:
भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे को लेकर हरिद्वार के पतंजलि योग पीठ में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से आहत बाबा रामदेव ने कहा कि अगर गांधी जी आज जिंदा होते तो वह भी इस तरह का अमानवीय अत्याचार देखकर रो पड़ते। हरिद्वार में बाबा रामदेव ने कहा, "रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वहां से भी लोगों को जबरन निकाला जा रहा है ताकि मुकदमा दर्ज न हो सके। गम्भीर रूप से घायल लोग अभी अस्पतालों में मौजूद हैं।" रामदेव ने कहा, "भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मेरा समर्थन करने वाले सभी राजनीतिक, अध्यात्मिक और समाजसेवी संगठनों का मैं आभार व्यक्त करता हूं। पूरे देश में करोड़ों लोग इस घटना से इस कदर आहत हैं कि उन्होंने अपना शोक प्रकट करने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार स्वयं ही बंद कर दिए हैं। देशभर में लोग विभिन्न तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।" एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना के बाद भी काफी निराशाजनक बयान दे रही है। खबर का हवाला देते हुए रामदेव ने कहा कि सरकार कह रही है कि जैसा रामदेव के साथ किया गया वैसा ही अन्य लोगों के साथ भी किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामदेव, हरिद्वार, कांग्रेस, निशाना