विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2020

नये कोरोना के सामने आने पर रामदास अठावले ने बदला नारा, कहा- “नो कोरोना नो”

फरवरी में आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में “गो कोरोना, गो कोरोना” के नारे लगा रहे थे.

नये कोरोना के सामने आने पर रामदास अठावले ने बदला नारा, कहा- “नो कोरोना नो”
आठवले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी मिली थी. (फाइल फोटो)
पुणे:

''गो कोरोना गो'' (कोरोना जाओ) के नारे लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को ''नो कोरोना'' का नया नारा दिया. आठवले ने कहा, “मैंने ''गो कोरोना गो'' का नारा दिया और वायरस अब जा रहा है. लेकिन यह मेरे भी बहुत करीब आ गया था, जिस वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा (कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद). मैं समझता था कि कोरोना वायरस मुझ तक नहीं पहुंचेगा लेकिन यह कहीं भी पहुंच सकता है.”

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौत, 757 नए मामले आए सामने

उन्होंने पुणे में कहा, “कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर मैं कहूंगा, '' नो कोरोना, नो कोरोना'' क्योंकि हम न तो पुराना कोरोना वायरस चाहते हैं और न ही इसके नये प्रकार को.” आठवले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी. फरवरी में आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में “गो कोरोना, गो कोरोना” के नारे लगा रहे थे.

Video: कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियां तेज, चार राज्यों में आज और कल ड्राई रन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com