विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

राम विलास पासवान के दामाद ने की बगावत, टिकट नहीं मिलने से नाराज

राम विलास पासवान के दामाद ने की बगावत, टिकट नहीं मिलने से नाराज
रामविलास पासवान (फाइल फोटो)।
पटना: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधू ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित कर दिए जाने पर बगावत कर दी है। उन्होंने शनिवार को राजग प्रत्याशियों को हराने के लिए सभी जिलों में दलित सेना के उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की।

दलित सेना की बैठक, रविवार को जलाएंगे पासवान का पुतला
दलित सेना के अध्यक्ष साधू ने दलित सेना के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक की। बैठक में पार्टी में टिकट के बंटवारे के तरीके के खिलाफ विरोध जताने के लिए रविवार को रामविलास पासवान का पुतला दहन करने का फैसला किया गया। दलित सेना समाज के कमजोर तबके के लोगों का एक संगठन है जिसे रामविलास पासवान ने शुरू किया था।

भाई-भतीजे को टिकट दिया, दामाद रहा वंचित
साधू औरंगाबाद जिले में सुरक्षित सीट कुटुंबा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन वह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' के संस्थापक जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को आवंटित कर दी गई। साधू ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया लेकिन रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और लोजपा प्रमुख के एक अन्य भाई रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को टिकट दे दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, अनिल कुमार साधू, दामाद, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, टिकट वितरण, एनडीए, बगावत, दलित सेना, LJP, Bihar Assembly Polls 2015, Dalit Sena, Ramvilas Paswan, Anil Kumar Sadhu, NDA, Election Ticket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com