विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

रामविलास पासवान की हालत स्थिर, चिकित्सक आईसीयू में रख रहे हैं उनके स्वास्थ्य पर नजर

रामविलास पासवान की हालत स्थिर, चिकित्सक आईसीयू में रख रहे हैं उनके स्वास्थ्य पर नजर
रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती हैं... (फाइल फोटो)
पटना: सांस लेने में दिक्कत होने के बाद देर शाम एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की हालत अब स्थिर है. यह जानकारी उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने आज दी.

पासवान को पारस एचएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की हृदयरोगविज्ञान इकाई के प्रमुख डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा, पासवान जी का स्वास्थ्य अब स्थिर है. कुमार चिकित्सकों के उस दल में शामिल हैं जो 70 वर्षीय मंत्री के स्वास्थ्य पर नजदीक से नजर रख रहा है.

मंत्री का उपचार कर रहे दल के एक अन्य सदस्य एवं एम्स पटना के डॉक्टर संजीव कुमार ने भी कहा कि पासवान का स्वास्थ्य अब स्थिर है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का एक दल उनका उपचार कर रहा है.

पासवान के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) आरसी मीणा ने कहा कि पासवान का उपचार कर रहे चिकित्सकों की सिफारिशों के अनुसार मंत्री को दिल्ली ले जाने के संबंध में कोई भी निर्णय आज बाद में लिया जाएगा. लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि पासवान का स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल में एकत्र हो रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामविलास पासवान, पासवान बीमार, Ramvilas Paswan, Paswan Ill, Ramvilas Paswan Hospitalised