गुजरात कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव से पहले रिजॉर्ट ले जाया गया

गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर कांग्रेस विधायक बृहस्पतिवार को बनासकांठा जिले के एक रिजॉर्ट में अपनी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए.

गुजरात कांग्रेस विधायकों को राज्यसभा चुनाव से पहले रिजॉर्ट ले जाया गया

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर कांग्रेस विधायक बृहस्पतिवार को बनासकांठा जिले के एक रिजॉर्ट में अपनी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने बताया कि शुक्रवार को मतदान से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा 'खरीद-फरोख्त' की किसी कोशिश को नाकाम करने के लिए 65 कांग्रेस विधायकों को बुधवार रात को एक रिजॉर्ट में ले जाया गया. 

हरेन पांड्या मर्डर: CBI और गुजरात सरकार की अपील पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने बताया कि हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने पहले कहा था कि वे अपने विधायकों को पड़ोसी राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन क्षेत्र माउंट आबू लेकर जाएंगे। इन विधायकों को आखिरकार 'बलराम पैलेस रिजॉर्ट' ले जाया गया. धनानी बुधवार देर रात यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर बनासकांठा जिले में आबू-पालनपुर राजमार्ग पर स्थित रिजॉर्ट में पहुंचे. पार्टी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस के 71 विधायकों में से 65 को रिजॉर्ट में ले जाया गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने हाईवे इंजीनियर पर पहले फेंका कीचड़ फिर पुल से बांधा