विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

राज्यसभा में लोकपाल बिल पर आज हो सकती है बहस

राज्यसभा में लोकपाल बिल पर आज हो सकती है बहस
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

लोकपाल बिल पर आज राज्यसभा में बहस होने की उम्मीद है। बीजेपी के लोकपाल को समर्थन के बाद माना जा रहा है कि यह बिल आज राज्यसभा में पास किया जा सकता है।

वहीं आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा होने लगा, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए  स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में राज्यसभा में लोकपाल को पास कराने पर आम सहमति बनती नजर आई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने हिस्सा नहीं लिया।

दरअसल, कांग्रेस को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी अब भी अपने रुख पर कायम है। वह लोकपाल बिल का विरोध कर रही है। एसपी का कहना है कि लोकपाल बिल के आने के बाद देश में काम नहीं हो पाएगा।

इस बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने लोकपाल बिल को जल्द पास करने के लिए प्रश्नकाल को रद्द करने का नोटिस दिया है। राज्यसभा में बिल के पारित होने के बाद इसे लोकसभा में भेजा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
राज्यसभा में लोकपाल बिल पर आज हो सकती है बहस
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com