विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

शृंजॉय बोस ने टीएमसी छोड़ी, राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा

शृंजॉय बोस ने टीएमसी छोड़ी, राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा
शृंजॉय बोस की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में बुधवार को जमानत मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शृंजॉय बोस ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी और राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस हिरासत तथा जेल में 75 दिन गुजारने के बाद बुधवार को उन्हें सशर्त जमानत मिल गई थी।

गुरुवार को मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, "मैं यह बताना चाहता हूं कि राज्यसभा की अपनी सदस्यता से मैंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने का फैसला किया है।" बोस को बुधवार को जिला तथा सत्र न्यायालय से जमानत मिली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शृंजॉय बोस, शारदा घोटाला, ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, Srinjoy Bose, Saradha Scam, Trinamool Congress, Mamata Banerjee