जेडीयू सांसद पर हवाई यात्रा किए बिना 24 लाख रुपये वसूलने का आरोप, CBI केस को मंजूरी

जेडीयू सांसद पर हवाई यात्रा किए बिना 24 लाख रुपये वसूलने का आरोप, CBI केस को मंजूरी

अनिल साहनी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बिहार से जेडीयू सांसद अनिल कुमार साहनी के खिलाफ राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सीबीआई को मुकदमे की मंजूरी दे दी है। यह पहली बार है जब किसी राज्यसभा सांसद के खिलाफ सीबीआई को मुकदमे की मंजूरी दी गई है।

बिना हवाई यात्रा के लिए 24 लाख रुपये
अनिल साहनी के खिलाफ हवाई यात्रा किए बिना 24 लाख रुपये के भुगतान लेने का आरोप है। सांसदों को साल में देश के अंदर 35 हवाई सफर करने के लिए टिकट दिए जाते हैं। सांसद खुद या अपने परिजनों के साथ ये यात्रा कर सकते हैं।

दो ट्रैवल एजेंट भी आरोपी
टिकट के बदले में मिलने वाला पैसा सांसद के खाते में जमा होता है, लेकिन साहनी पर आरोप है कि उन्होंने बिना कोई हवाई यात्रा किए सरकार से 24 लाख रुपये की पेमेंट ले ली। इस मामले में दो ट्रैवल एजेंट भी आरोपी हैं, जिन पर साहनी को फर्जी बोर्डिंग पास और एयर टिकट मुहैया कराने का आरोप है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेडीयू सांसद खुद को बेकूसर बता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उनके अकाउंट में एक भी पैसा आया होगा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।