विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

राजनाथ सिंह का दावा, बीजेपी सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष, यूपी में जीतेगी चुनाव

राजनाथ सिंह का दावा, बीजेपी सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष, यूपी में जीतेगी चुनाव
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
बिहार में मिली करारी हार पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हार जीत तो होती रहती है इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जिम्मेदार नहीं हैं।

सामाजिक गणित हमारे खिलाफ था
नतीजों को लेकर हो रही समीक्षा के बीच राजनाथ ने साथ ही यह भी कहा कि हम जनता का मूड नहीं समझ पाए, सामाजिक गणित हमारे खिलाफ था, जिसके कारण हार हुई।

भागवत के बयान से नुकसान नहीं
जीतन राम मांझी समेत कई नेताओं ने बयान दिया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण पर दिया बयान भी हार की वजह था, पर सिंह ने कहा कि भागवत के बयान से हमें नुकसान नहीं हुआ।

बीजेपी सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष
सांप्रदायिकता और गोमांस मुद्दे को भी राजनाथ सिंह ने दरकिनार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष दल है।

यूपी में जीत की बड़ी संभावना
गौरतलब है कि अब यूपी में भी चुनाव होने है, सो माना जा रहा है कि बिहार में बीजेपी को मिली हार का उन चुनावों पर भी असर पड़ेगा, लेकिन राजनाथ सिंह ने इस आशंका को दरकिनार करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी की जीत की बड़ी संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, बिहारचुनाव2015, यूपी विधानसभा चुनाव 2015, Rajnath SIngh, Biharpolls2015, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com