विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

भारत ने कभी संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं किया : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 2003 में हुए संघर्षविराम समझौते का कभी उल्लंघन नहीं किया।

जम्मू एवं कश्मीर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के पाकिस्तान के आरोपों पर राजनाथ ने कहा, भारत ने कभी संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं किया। यह शांति में यकीन रखने वाला देश है।

उन्होंने कहा, पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। यहां तक कि उन्होंने दिवाली के दिन भी गोलीबारी की।

पाकिस्तानी बलों की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की नवीनतम वारदात गुरुवार को दिवाली के दिन हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के दौरे पर गए हुए हैं।

राजनाथ ने यहां सूरजपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 53वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, संघर्षविराम का उल्लंघन, पाकिस्तान की फायरिंग, Rajnath Singh, Ceasefire Violations, Firing By Pakistan