विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2014

प्रधानमंत्री का नरेंद्र मोदी पर बयान हास्यास्पद : राजनाथ सिंह

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

राजनाथ सिंह ने सवाल उठाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले को पीएम ने अपने भाषण में कुछ नहीं कहा।

नरेंद्र मोदी को देश लिए घातक बताने वाले मनमोहन के बयान पर राजनाथ ने कहा कि ये दंगे दुर्भाग्यपूर्ण थे, इससे किसी को इनकार नहीं। लेकिन अब जब एसआईटी से ,कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है, तब भी प्रधानमंत्री का इस तरह से बोलना हास्यास्पद है। मोदी पर पीएम के बयान की हम निंदा करते हैं।

राजनाथ ने आगे कहा कि मनमोहन ने अपने भाषण में आज मान लिया है कि सत्ता के दो केन्द्र है। हम तो पहले से ही यह बात कहते आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, Manmohan Singh, Narendra Modi, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com