विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

राजनाथ सिंह ने उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की, आतंकी गतिविधियों में वृद्धि पर चर्चा

राजनाथ सिंह ने उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की, आतंकी गतिविधियों में वृद्धि पर चर्चा
राजनाथ सिंह का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और अन्‍य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.
अधिकारियों ने गृह मंत्री, रक्षा मंत्री को कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया.
सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों पर गौर करने के उपायों का भी जायजा लिया.
नई दिल्‍ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ देश विशेषकर जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.

एक घंटे चली बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को जम्मू कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया. यह बैठक ऐसे समय हुई जब पंपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 56 घंटे चली मुठभेड़ आज खत्म हुई और दो आतंकवादी मारे गए.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा पर स्थिति तथा सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों पर गौर करने के उपायों का भी जायजा लिया.

शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने देश की कुल सुरक्षा स्थिति और आगामी त्यौहार के मौसम को देखते हुए शांति कायम रखने के लिए उठाए गए कदमों से भी उन्हें अवगत कराया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर, अजीत डोभाल, सुरक्षा की समीक्षा, जम्मू कश्मीर, पंपोर आतंकी हमला, Rajnath Singh, Manohar Parrikar, Ajit Dobhal, Security Review, Jammu Kashmir, Pampore Terrorist Attack