विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

SC-ST एक्ट : राजस्थान में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने फूंके दो दलित नताओं के घर

हिंसक भीड़ ने पूर्व बीजेपी विधायक राजकुमारी जाटव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव का घर में आग के हवाले कर दिया.

SC-ST एक्ट : राजस्थान में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने फूंके दो दलित नताओं के घर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: भारत बंद में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद गु्स्साई भीड़ ने मंगलवार को राजस्थान के हिंडोनसिटी में दो विधायकों के घर पर हमला कर दिया. हिंसक भीड़ ने पूर्व बीजेपी विधायक राजकुमारी जाटव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव का घर में आग के हवाले कर दिया. बतादें कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 यानि SC-ST एक्ट को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने माना कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है, और इसके बाद कोर्ट ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए.इसके बाद कई दलित संगठनों में रोष पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें : SC/ST Act: SC/ST - सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च के फैसले पर नहीं लगाई रोक, 10 दिन बाद होगी सुनवाई
  गौरतलब है कि SC/ST एक्ट में गिरफ्तारी से पहले जांच अनिवार्य करने के मामले में केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान एजी की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एक्ट के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बेगुनाह को सजा न मिले, यह देखा जाना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com