
डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर भारतीय गांव का नाम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गांव का नाम ट्रंप विलेज रखने की बात
राजस्थान के मेवात में बसाया जा रहा है शहर
भारत-अमेरिका संबंध होंगे मजबूत
सुलभ इंटरनेशनल के प्रमुख पाठक ने एक समारोह में कहा, मैं भारत के एक गांव का नाम ट्रंप विलेज रखने की घोषणा करता हूं. यह गांव राजस्थान के मेवात क्षेत्र में बसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है. स्थानीय समुदाय और राजनेताओं को प्रस्तुतिकरण देते समय पाठक ने कहा कि वह बड़े पैमाने पर लोगों को सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध कराने और मनुष्यों द्वारा मैला ढोने की प्रथा का अंत करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में भारतीय अमेरिकी समुदाय से भारत में स्वच्छता और सफाई का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने की अपील की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं