राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) के एक गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बेटे द्वारा पिटाई के बाद कथित तौर पर मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है, जब आरोपी ताराशंकर (22) ने शराब के नशे में अपने पिता हमरलाल को लाठियों से जमकर पीटा. ताराशंकर ने पिटाई के बाद अपने पिता को घायल अवस्था में ही घर से बाहर फेंक दिया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव और ठंड के कारण हमरलाल की कथित तौर पर मौत हो गई.
मालरिया कला गांव के स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह खून से लथपथ हमरलाल को देखा. इसके बाद गांव के लोगों ने उसके भाई, स्थानीय सरपंच और फोन कर पुलिस को सूचित किया.
राजस्थान CM अशोक गहलोत फिर कोरोना पॉज़िटिव, बोले - 'ओमिक्रॉन को कम न समझें, दे सकता है गंभीर समस्या'
पुलिस के मुताबिक, पिता हमरलाल और पुत्र ताराचंद दोनों शराब के आदी थे और इसके चलते दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था.
राजस्थान : झूठे मामले में फंसाए गए बुजुर्ग को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की सिफारिश
गोगुन्दा थाने के एसएचओ कमलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, ''शुक्रवार रात को भी दोनों के बीच ऐसा ही झगड़ा हुआ था. बेटे ने पिता को पीटा और घर से बाहर निकाल दिया था.''
दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ मोर, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
उन्होंने कहा कि सिर में चोट लगने और रात में अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण हमरलाल बेहोश हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं