राजस्थान की सियासी बिसात पर एक के बाद एक नए नई चाल चली जा रही है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी विधायक की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बीएसपी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के समक्ष याचिका दाखिल की थी, जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया था. अब वो इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी इस मामले को अदालत लेने जाने का संकेत दे चुकी हैं. इस बीच, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए नया प्रस्ताव भेजा है.
राजस्थान के सियासी संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने चौथी बार मुलाकात की. राज्यपाल कलराज मिश्र 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाने पर राजी नहीं हैं. गवर्नर ने तीसरी बार फाइल वापस कर दी है.
राजस्थान के सियासी संकट के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. यही नहीं, उन्होंने ने हर साल स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला एट होम कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.''
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष @drcpjoshi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
- Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।