Rajasthan Political Crisis Updates: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम गहलोत ने शनिवार को 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा है. इसे भेजने से पहले उन्होंने अपनी टीम के साथ गहन विचार विमर्श किया. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार शाम को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. बैठक में उन बिंदुओं पर चर्चा की गई जो राज्यपाल ने पहले के प्रस्ताव को लेकर उठाए थे. इसके बाद संशोधित प्रस्ताव को मंजूर किया गया. संशोधित प्रस्ताव में सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव किया है. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के पूरे प्रकरण पर सवाल उठाते हुए राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई.
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सूत्रों ने NDTV को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) विभाजित है. सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी में इसे लेकर एक राय नहीं है.
कल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश के अंदर सभी राज्यों में वहां के राज्यपाल के घरों के आगे प्रदर्शन करेंगे और ये मांग करेंगे कि राजस्थान में लोकतंत्र को बचाया जाए और केंद्र सरकार से कहेंगे कि राजस्थान में राजभवन को कहा जाए कि वो यहां जल्दी विधानसभा का सत्र बुलाए:अजय माकन
कल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश के अंदर सभी राज्यों में वहां के राज्यपाल के घरों के आगे प्रदर्शन करेंगे और ये मांग करेंगे कि राजस्थान में लोकतंत्र को बचाया जाए और केंद्र सरकार से कहेंगे कि राजस्थान में राजभवन को कहा जाए कि वो यहां जल्दी विधानसभा का सत्र बुलाए:अजय माकन https://t.co/oIDIvRbHyO
- ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2020
भाजपा सरकार षड़यंत्र रच कर लोकतांत्रिक मूल्यों से चुनी हुई कांग्रेस की सरकार को अलोकतांत्रिक ढंग से अस्थिर करने का काम कर रही है; राजनीति संकट पैदा करने का प्रयास कर रही है.
भाजपा सरकार षड़यंत्र रच कर लोकतांत्रिक मूल्यों से चुनी हुई कांग्रेस की सरकार को अलोकतांत्रिक ढंग से अस्थिर करने का काम कर रही है; राजनीति संकट पैदा करने का प्रयास कर रही है: श्री @plpunia #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/4Rruy1T7T0
- Congress (@INCIndia) July 26, 2020