विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Rajasthan Crisis Update: सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) मामले में राजस्‍थान हाइकोर्ट आज अहम फैसला सुनाया. सचिन पायलट खेमे को राजस्थान हाईकोर्ट की तऱफ से राहत मिली है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद गहलोत शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, वह अपने विधायकों संग गवर्नर हाउस पहुंच चुके हैं. दरअसल कोर्ट में सचिन पायलट  (Sachin Pilot) खेमें की तरफ से एक याचिका लगाकर केंद्र को इस मामले में पक्षकार बनाने की अपील की गई थी. जिसे स्वीकार कर लिया गया. चूंकि सभी दलीलें सुने जाने के बाद केंद्र को इस मामले का पक्षकार बनाया गया था तो हाईकोर्ट अब केंद्र सरकार का भी पक्ष सुनेगा. उधर गहलोत कैंप के विधायक बाबूलाल बैरवा की तबियत बिगड़ गई है. सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें SMS में भर्ती कराया गया. फेयरमोंट होटल से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाए गए. बाबूलाल बैरवा गहलोत खेमे के विधायक माने जा रहे हैं. गौर हो कि राजस्‍थान विधानसभा के स्‍पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने सचिन पायलट खेमे के 19 बागी कांग्रेसी विधायकों को अयोग्यता मामले में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद सचिन पायलट समेत अन्य ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने स्पीकर को 24 जुलाई तक अयोग्यता मामले की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी. 

Here is The UPDATE of Rajasthan Crisis:

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर फोड़ा 'लेटर बम'
राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कहा है कि संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं है. 23 जुलाई को सरकार ने रात को अल्प नोटिस के सत्र आहूत करने की पत्रावली पेश की थी. राज्य सरकार को यह भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी विधायकों की स्वतंत्रता एवं उनका स्वतंत्र आवागमन भी सुनिश्चित किया जाए.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा, 'संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं'
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा, 'संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं है. 23 जुलाई को सरकार ने रात को अल्प नोटिस के सत्र आहूत करने की पत्रावली पेश की थी. राज्य सरकार के पास अगर बहुमत है तो विश्वासमत प्राप्त करने हेतु सत्र आहूत करने का क्या औचित्य है फिर.'
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व अन्य विधायक जिन्होंने अशोक गहलोत सरकार के ख‍िलाफ बगावत कर रखी है यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ किसी भी याच‍िका पर सुनवाई से पहले उनका पक्ष सुना जाए.

अशोक गहलोत ने 102 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा, धरना किया खत्म
विधानसभा का सत्र बुलाने मांग पर राजभवन में अपने विधायकों के साथ धरने पर बैठे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धरना खत्म कर दिया है. उन्होंने 102 विधायकों के समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंपा.
समझना मुश्क‍िल है क‍ि क्या षडयंत्र है : गहलोत
विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर व‍िधायकों के साथ राजभवन में धरने पर बैठे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार की शाम मीडियाकर्मियों से कहा कि यहां उल्टी गंगा बह रही है. हमेशा विपक्ष मांग करता है क‍ि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए लेकिन यहां उल्टा हो रहा है, यहां सरकार ही मांग कर रही है लेकिन इसमें पता नहीं क्या षडयंत्र है कि सत्र नहीं बुलाया जा रहा है.
राजस्थान में जारी सियासी रस्साकशी के बीच अदालत में टीम पायलट के मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने NDTV से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ख‍िलाफ आवाज उठाना किसी के लिए अयोध्या का आधार नहीं हो सकता.
राजस्थान : हाईकोर्ट के फैसले के ख‍िलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सचिन पायलट व उनके सहयोगी विधायकों के ख‍िलाफ किसी कार्रवाई पर रोक लगाने के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के ख‍िलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है.
राजस्थान संकट : राज्यपाल ने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा, मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है इसलिए मैं आपके प्रस्ताव का परीक्षण करवा रहा हूं. राज्यपाल ने यही बात विधायकों से भी फिर दोहराई.
राजभवन में विधायक

राजभवन पहुंचे गहलोत समर्थक विधायक लगा रहे हैं नारे, 'गहलोत तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं'
कलराज मिश्र से अकेले मिलने पहुंचे CM गहलोत

राजभवन पहुंचे सीएम गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से अकेले मिलने पहुंचे. विधायक गार्डन में कर रहे हैं इंतजार
राजभवन पहुंचे अशोक गहलोत 

विधायकों संग राजभवन पहुंचे अशोक गहलोत, बस और गाड़ियों का काफिला पहुंचा 
राजस्थान के रण पर गजेंद्र शेखावत 

गजेंद्र शेखावत ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने नोटिस दिया था हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद उस पर रोक लगा दिया गया. बीजेपी बार-बार कह रही थी कि लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है उसे रोकना चाहिए. होटल फैरमोंट के बाहर सीएम गहलोत ने अराजकता से भरा हुआ बयान दिया राजस्थान की जनता राजभवन का घेराव करेंगे तो मुझे मत नही कहियेगा. लोकतंत्र की दुहाई देने वाले सीएम का बयान गलत है. ये उनके पार्टी और घर का मामला है लेकिन राजस्थान की जनता परेशान है तो दूसरी तरफ राजस्थान सरकार के मंत्री होटल में गाना गाते दिख रहे है तो राजस्थानी होने के नाते दुख होता है. 
राजभवन के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

सीएम गहलोत अपने विधायकों संग राजभवन पहुंचने वाले हैं. ऐसे में वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को 
बढ़ाया दिया गया है.   
मार्च के लिए निकले गहलोत

होटल फेयरमाउंट से निकले  CM गहलोत, विधायकों के साथ राजभवन की ओर मार्च. निकलने से पहले विधायकों संग की बैठक.
राजस्थान बीजेपी की 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस

बीजेपी के सतीन पुनिया आज शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में स्पीकर: सूत्र

हाईकोर्ट के फैसले को आज ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में स्पीकर: सूत्र
अब तक नहीं किया कोई फैसला

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अब तक कोई फैसला नहीं लिया है, जो भी करुंगा नियमों के अनुसार करुंगा. उन्होंने कहा कि विधायकों और मुख्यमंत्री के लिए हमेशा उपलब्ध हूं. 

गहलोत के बयान पर बीजेपी 

आश्चर्य होता है जब उनके जैसे परिपक्व नेता इस तरह की बयानबाजी करते हैं. बता दें गहलोत ने कहा था  राजस्थान की जनता राजभवन का घेराव करेगी और हम कुछ नहीं कर पाएंगे. 

मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत 

सोमवार को सत्र बुलाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजस्थान की जनता गवर्नर हाउस का घेराव करेगी तो हम कुछ नहीं कर सकते.  

मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत 

बीजेपी की देखरेख में विधायकों को बंधक बनाया गया है. 
मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत 

राज्यपाल ने अब तक जवाब नहीं दिया, राज्यपाल क्यों जवाब नहीं दे रहे, यह बात वहीं जानते हैं. 

मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत 

ऊपर से दबाव के कारण राज्यपाल सत्र की अनुमति नहीं दे रहे: अशोक गहलोत
गहलोत का शक्ति प्रदर्शन

थोड़ी देर में गवर्नर हाउस के लिए निकलेंगे गहलोत, हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर गहलोत कर रहे हैं शक्ति प्रदर्शन

राज्यपाल ने दिया समय

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम गहलोत को 12.30 बजे मिलने का समय दिया.
थोड़ी देर में गवर्नर हाउस के लिए निकलेंगे गहलोत

अभी गहलोत अपने विधायकों से बात कर रहे हैं. बात करने के बाद बसों से गवर्नर हाउस के लिए निकलेंगे

सचिन ख़ेमे के सूत्र


पायलट खेमे के विधायक का कहना है कि हाईकोर्ट का फ़ैसला आया है अब  सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करेंगे.  हमने केन्द्र को पार्टी बनाने की मांग नहीं की है. ये महेश जोशी की तरफ़ से मामला उठाया गया और कहा गया कि आप क़ानून संशोधन जैसी बात कर रहे हैं  रजिस्ट्ररार ने हमसे कहा तब केंद्र को पार्टी बनाया गया. 
विधायकों संग गवर्नर हाउस जाएंगे गहलोत

गहलोत 12:30 सारे विधायकों को लेकर गवर्नर हाउस जाएंगे
सुप्रीम कोर्ट पर सब निर्भर

मोटे तौर पर अब सब सुप्रीम कोर्ट पर निर्भर करेगा. विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर स्वतंत्र हैं कि वह दूसरा नोटिस जारी कर सकते हैं. 
केंद्र सरकार का पक्ष भी सुनेगा हाईकोर्ट

राजस्थान के सियासी घमासान में सचिन पायलट की अपील पर केंद्र को भी पक्षकार बनाया गया है. चूंकि यह अपील सभी दलीलों के बाद की गई थी इसलिए केंद्र का पक्ष नहीं रखा गया था. अब कोर्ट इस मामले पर केंद्र सरकार का भी पक्ष सुनेगा. 
राजस्थान हाईकोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए, नहीं होगी अयोग्यता की कार्रवाही

फैसला सुनाया जा रहा है

सचिन पायलट कैंप की तरफ से दायर य़ाचिका पर फैसला सुना रही है राजस्थान हाईकोर्ट
सुनवाई फिर से शुरू

राजस्थान हाईकोर्ट में फिर से शुरू हुई सुनवाई, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG)

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) कोर्ट में केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे: प्रतीक कासलीवाल

राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के खिलाफ मामले में सचिन पायलट और विधायकों की अयोग्यता नोटिस के खिलाफ दायर याचिका में केंद्र को पक्षकार बनाया है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) कोर्ट में केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. 
फैसले में हो सकती है देरी 

राजस्थान हाईकोर्ट ने पृथ्वीराज मीना का आग्रह स्वीकार कर लिया, केंद्र को बनाया जाएगा पार्टी

गहलोत कैंप के विधायक की तबियत बिगड़ी 


कठूमर के विधायक बाबूलाल बैरवा की तबियत बिगड़ गई है. सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें SMS में भर्ती कराया गया. फेयरमोंट होटल से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाए गए. बाबूलाल बैरवा गहलोत खेमे के विधायक माने जा रहे हैं. 
राजस्थान स्पीकर के वकील प्रतीक कयसवाल ने कहा

राजस्थान स्पीकर के वकील प्रतीक कयसवाल ने NDTV संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि उम्मीद कम लग रही है कि आज फैसला आएगा. 
सचिन पायलट ने कोर्ट से किया आग्रह

सचिन पायलट ने हाईकोर्ट से इस केस में केंद्र सरकार को भी पक्ष बनाने का आग्रह किया है. बागी विधायक चाहते हैं कि केंद्र सरकार बताए कि उनके केस में दलबदल-रोधी कानून लागू होता है या नहीं
10.30 सुनाया जाएगा फैसला

सचिन पाललट व अन्य बागी विधायकों की याचिका पर थोड़ी देर में राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला. 

अशोक गहलोत के विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया जाएगा.
राजस्थान में चल रहे नुरा कुश्ती के दौर में सीएम अशोक गहलोत मे दावा किया वह जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी कर रहे हैं और उनके पास बहुमत है. NDTV संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने मौखिक रुप से चर्चा की कि वह विधानसभा का छोटा सत्र बुलाना चाहते हैं. उन्होंने लिखित में राज्यपाल को कोई जानकारी नहीं दी है. न उन्होंने राज्यपाल को तारीख बताई है और न ही यह बताया है कि उनके पास कितने विधायकों का समर्थन है. 

थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई 

सचिन पायलट खेमें की याचिका पर कुछ ही देर में सुनाया जाएगा फैसला 

चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता सुबह 10.30 बजे सुनाएंगे फैसला 


राजस्थान हाईकोर्ट के सामने मुद्दा ये भी है कि क्या शिकायत मिलने के बाद क्या स्पीकर अपने विवेक के इस्तेमाल किए बिना नोटिस जारी कर सकता है

राजस्थान हाईकोर्ट सचिन पायलट खेमे की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा

राजस्थान हाईकोर्ट यह तय कर सकता है कि स्पीकर द्वारा सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस वैध हैं या नहीं, यह फैसला 10.30 बजे सुनाया जाएगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com