विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2022

Rajasthan: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के लिये थे मशहूर

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Kirori Singh Bainsla) का गुरुवार को यहां निधन हो गया. बैंसला कई दिनों से बीमार चल रहे थे.  

Rajasthan: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, गुर्जर आरक्षण आंदोलन के लिये थे मशहूर
बैंसला ने पिछड़े वर्ग व गुर्जर समाज के लिए चेतना जगाने का काम किया
जयपुर:

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Kirori Singh Bainsla) का गुरुवार को यहां निधन हो गया. बैंसला कई दिनों से बीमार चल रहे थे.  बैंसला के सहयोगियों ने बताय कि गुर्जर आरक्षण को लेकर देश-दुनिया में चर्चा में रहे बैंसला कुछ दिन से बीमार थे.  केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुर्जर नेता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया,‘‘कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार दुखद है.  समाज सुधार एवं समाज को संगठित करने में आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. ''

विधायक जोगेंद्र सिंह (Jogendra Singh) अवाना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैंसला का निधन गुर्जर समाज और उनके खुद के लिए व्यक्तिगत क्षति है.  उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गुर्जर गांधी चले गए, इससे बड़ा दुख गुर्जर समाज के लिए हो नहीं सकता. ''

कर्नल बैंसला से जुड़े रहे शैलेंद्र सिंह धाभाई ने इसे गुर्जर समाज के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया.  उन्होंने कहा, ‘‘बैंसला ने पिछड़े वर्ग व गुर्जर समाज के लिए चेतना जगाने का काम किया.  हमेशा उनके मन में गुर्जर समाज के भले की चिंता रहती थी और वह बहुत ही दृढ़ निश्चयी (व्यक्ति) थे. ''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com