विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2017

सीकर में पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या की, प्रेम प्रसंग का मामला

सीकर जिले के खाटूश्याम जी थानाक्षेत्र में अपने प्रेमी साथ रह रही एक विवाहिता की उसके पिता ने कथित रूप से गला दबा कर हत्या कर दी.

सीकर में पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या की, प्रेम प्रसंग का मामला
सीकर: सीकर जिले के खाटूश्याम जी थानाक्षेत्र में अपने प्रेमी साथ रह रही एक विवाहिता की उसके पिता ने कथित रूप से गला दबा कर हत्या कर दी. अवर पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह ने बताया कि चैना कंवर (25) का एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था. उसका विवाह अप्रैल 2016 में नागौर के डीडवाना निवासी देवेन्द्र सिंह के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के पांच-छह महीने बाद वह अपने प्रेमी के साथ रहने लगी.

यह भी पढ़ें

दिल्ली : 9 साल के बच्चे का नग्न शव मिला, शरीर पर सिगरेट से दागे जाने के निशान

राजस्थान : विवाहिता से प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या

उन्होंने बताया कि चैना के पिता भंवर सिंह ने उसे बुधवार को रानोली थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास देखा और वह उसे अपने साथ सामेर स्थित पुराने घर में ले गया, जहां उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई. खाटूश्याम जी थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कल घर में शव पड़ा होने की सूचना दी. जांच में पाया गया कि पिता ने विवाहिता की हत्या की है. आरोपी पिता फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com