किशनगढ़ में एक बड़ा हादसा टल गया. किशनगढ़ टोल प्लाजा पर खड़ी एक कार के चालक से गलती से एक्सीलेटर दब गया, जिसकी वजह से आस-पास खड़े लोग कार की चपेट में आ गए और घायल हो गए. इस मामले में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद रंग की कार टोल प्लाजा पर खड़ी हुई है और उसके चारों ओर कई लोग खड़े हैं. अचानक कार तेजी से पीछे की ओर जाती है, जिससे पीछे खड़े लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं.
उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश
इससे पहले कि कार के आगे खड़े लोग कुछ समझ पाते, कार तेजी से आगे की ओर बढ़ती है और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है. अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग सहम गए. कार की चपेट में आने वाले कई लोग जमीन पर भी गिर गए.
#WATCH Rajasthan: A car ran over people after the driver accidentally pressed the accelerator at a toll plaza in Kishangarh. No casualties reported. Police say,' Injured are undergoing treatment at a hospital.' pic.twitter.com/mBeaEbZ4b2
— ANI (@ANI) July 29, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं