विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

Coronavirus: राजस्थान में 98 नए मामले, COVID-19 पॉजिटिव की संख्या 1229 हुई

Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी

Coronavirus: राजस्थान में 98 नए मामले,  COVID-19 पॉजिटिव की संख्या 1229 हुई
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार दोपहर तक 1,229 हो गई जिसमें 98 नए मामले शामिल हैं. इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कोरोना वायरस से संक्रमित एक 56 वर्षीय व्यक्ति की जोधपुर में बृहस्पतिवार की आधी रात को 22 वर्षीय एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई. इससे राज्य में अब तक वायरस संक्रमित 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एमडीएम अस्पताल जोधपुर में भर्ती एक रोगी की बृहस्पतिवार देर रात मौत हो गई. 56 साल का यह व्यक्ति 15 अप्रैल को संक्रमित पाया गया था. उसे हृदय संबंधी बीमारी भी थी.

इस बीच शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए. इनमें जयपुर में 8, जोधपुर में 38, टोंक में 22, अजमेर में नौ, कोटा-नागौर में छह-छह, झुंझुन, झालावाड़ और दौसा में एक-एक मामला शामिल है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1229 हो गई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्य भर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com