विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2011

राज ठाकरे के खिलाफ परिवादपत्र दायर

राज ठाकरे ने मुंबई में बीते बुधवार को बम धमाकों के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाकर प्रतिकूल टिप्पणी दी थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर: उत्तर भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक स्थानीय अदालत में शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ शनिवार को परिवाद पत्र दायर किया गया। राज ठाकरे ने मुंबई में बीते बुधवार को सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाकर प्रतिकूल टिप्पणी दी थी। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने ठाकरे के गुरुवार के बयान के विरोध में जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। सीजेएम ने इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी :प्रथम श्रेणी: एसके सिंह से शिकायत की जांच करने को कहा है। अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में करोड़ों बिहारियों की भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए ठाकरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अदालत ने इस संबंध में 28 जुलाई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। राज ठाकरे ने 14 जुलाई को कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में प्रवासियों के मुंबई में आने के कारण अपराध में बढोतरी होती है और यहां आतंकवादी हमले होते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, बिहार, मुकदमा, Raj Thackrey, Case, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com