शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल के समर्थन में केंद्र सरकार को नैतिकता की सीख दी है.
मुंबई:
महाराष्ट्र के राजनीतिक दल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने जहां दिल्ली की आम आदमी पार्टी के आंदोलन को खुलकर समर्थन दिया है वहीं बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने केंद्र सरकार को नैतिकता की सीख दी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दिल्ली की निर्वाचित सरकार को बिना बाधा के काम करने देना चाहिए.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और उप राज्यपाल के बीच खींचतान के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त स्थिति के बारे में अवगत कराया.
उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान ने बताया कि केजरीवाल ने रविवार को ठाकरे से फोन पर बात की. उन्होंने कहा,‘‘उद्धव जी का मानना है कि दिल्ली के लोगों द्वारा निर्वाचित सरकार को बिना किसी बाधा के अपना कामकाज करने की अनुमति दी जानी चाहिए.’’प्रधान ने इस सिलसिले में मीडिया खबरों को खारिज करते हुए कहा,‘‘हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि राजग का एक प्रमुख घटक शिवसेना केजरीवाल और आप का समर्थन कर रही है.’’
यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने पहले महागठबंधन में रुचि दिखाई, फिर बयान से पलटे
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच प्रशासनिक मुद्दों को लेकर पिछले एक सप्ताह से गतिरोध बना हुआ है.
आप ने दिल्ली में ‘‘लोकतंत्र की अभूतपूर्व हत्या’’ के खिलाफ समर्थन देने के लिए शिवसेना और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को आज धन्यवाद कहा. आप की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा,‘‘मतभेदों को दूर रखते हुए लोकतंत्र के लिए खड़े होने के लिए इन पार्टियों ने एक अच्छी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया है.’’
यह भी पढ़ें : अमित शाह-उद्धव ठाकरे मुलाकात के बाद भी शिवसेना के तेवर तीखे
मनसे ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि क्या केजरीवाल और नौकरशाहों के बीच गतिरोध को हल करने का काम उनका नहीं है, जो लोगों के लिए ‘‘असुविधा’’ का कारण बना हुआ है.
प्रधान ने कहा,‘‘ केजरीवाल ने कल उद्धव जी से बात की. उन्होंने दिल्ली की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिस पर उद्धव जी ने कहा कि निर्वाचित सरकार के कामकाज में कोई बाधा पैदा नहीं की जानी चाहिए. इसके बजाय उन्हें सभी तरह का सहयोग देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा,‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि यह केजरीवाल और उनकी पार्टी को समर्थन है. शिवसेना केवल यह कहना चाहती है कि जब लोगों ने आप को उनकी सेवा करने का मौका दिया है तो उन्हें ऐसा करने दीजिए.’’
VIDEO : केजरीवाल को शिवसेना का समर्थन
मेनन ने कहा,‘‘उद्धव जी ने इस मुद्दे पर हमारी पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया है. मैं दिल्ली में लोकतंत्र की अभूतपूर्व हत्या के खिलाफ आप का समर्थन करने के लिए शिवसेना और मनसे का धन्यवाद करती हूं.’’
(इनपुट भाषा से)
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और उप राज्यपाल के बीच खींचतान के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त स्थिति के बारे में अवगत कराया.
उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान ने बताया कि केजरीवाल ने रविवार को ठाकरे से फोन पर बात की. उन्होंने कहा,‘‘उद्धव जी का मानना है कि दिल्ली के लोगों द्वारा निर्वाचित सरकार को बिना किसी बाधा के अपना कामकाज करने की अनुमति दी जानी चाहिए.’’प्रधान ने इस सिलसिले में मीडिया खबरों को खारिज करते हुए कहा,‘‘हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि राजग का एक प्रमुख घटक शिवसेना केजरीवाल और आप का समर्थन कर रही है.’’
यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने पहले महागठबंधन में रुचि दिखाई, फिर बयान से पलटे
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच प्रशासनिक मुद्दों को लेकर पिछले एक सप्ताह से गतिरोध बना हुआ है.
आप ने दिल्ली में ‘‘लोकतंत्र की अभूतपूर्व हत्या’’ के खिलाफ समर्थन देने के लिए शिवसेना और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को आज धन्यवाद कहा. आप की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा,‘‘मतभेदों को दूर रखते हुए लोकतंत्र के लिए खड़े होने के लिए इन पार्टियों ने एक अच्छी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया है.’’
यह भी पढ़ें : अमित शाह-उद्धव ठाकरे मुलाकात के बाद भी शिवसेना के तेवर तीखे
मनसे ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि क्या केजरीवाल और नौकरशाहों के बीच गतिरोध को हल करने का काम उनका नहीं है, जो लोगों के लिए ‘‘असुविधा’’ का कारण बना हुआ है.
प्रधान ने कहा,‘‘ केजरीवाल ने कल उद्धव जी से बात की. उन्होंने दिल्ली की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिस पर उद्धव जी ने कहा कि निर्वाचित सरकार के कामकाज में कोई बाधा पैदा नहीं की जानी चाहिए. इसके बजाय उन्हें सभी तरह का सहयोग देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा,‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि यह केजरीवाल और उनकी पार्टी को समर्थन है. शिवसेना केवल यह कहना चाहती है कि जब लोगों ने आप को उनकी सेवा करने का मौका दिया है तो उन्हें ऐसा करने दीजिए.’’
VIDEO : केजरीवाल को शिवसेना का समर्थन
मेनन ने कहा,‘‘उद्धव जी ने इस मुद्दे पर हमारी पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया है. मैं दिल्ली में लोकतंत्र की अभूतपूर्व हत्या के खिलाफ आप का समर्थन करने के लिए शिवसेना और मनसे का धन्यवाद करती हूं.’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं