विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, फिर बढ़ेगी ठंड

बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, फिर बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली:

आज सुबह से जारी बारिश के बाद के बाद दिल्ली में मौसम का मूड कुछ बदला है, ठंड़ी हवाएं जो एक दो दिन से लोगों को परेशान नहीं कर रही थीं, फिर वापसी कर चुकी हैं क्योंकि उत्तरी पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी जारी है।

गुरुवार सुबह की बारिश ने दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल दिया, इतना ही नहीं शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे फिर जब मौसम खुलेगा तो कोहरे की दोबारा वापसी हो सकती है। साथ ही दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है
जिसकी वजह से दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कड़ाके की सर्दी लोगों को परेशान कर सकती है।

सर्दी की बारिश जहां एक तरफ बेघरों की जिंदगी मुश्किल बनाती है। वहीं, आमलोग इस बदले मौसम का मजा लेने से भी नहीं चूक रहे हैं।

कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी का बेहतर असर वहां के कारोबार पर दिखेगा। बर्फबारी पर्यटकों को लुभाती है, ऐसे में भीड़ होगी जो टूरिज्म के लिए मुनाफे की बात है।

वहीं, पतनीटॉप में भी सैलानी बर्फ की चादर देख बेहद खुश हैं कि बारिश के साथ बर्फबारी देखने का भी मौका मिल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवली दास, देश का मौसम, मौसम का हाल, दिल्ली में ठंड, उत्तर भारत में ठंड, Shieuli Das, Weather Report