विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या 70 हुई

गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या 70 हुई
बाढ़ से कई गांवों से संपर्क कटा...
अहमदाबाद: गुजरात में भारी बारिश और इससे कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई। बारिश से बुरी तरह प्रभावित अमरेली जिले में 26 लोगों की मौत हुई है।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया, मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 70 लोगों की मौत हुई है। गुजरात राज्य आपात नियंत्रण कक्ष द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 26 लोगों की मौत बारिश से सबसे अधिक प्रभावित अमरेली जिले में हुई है, जबकि भरूच, जामनगर, कच्छ एवं राजकोट जिलों में पांच-पांच लोगों की जान गई है।

देवभूमि-द्वारका में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि भावनगर, जूनागढ़ एवं सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन लोग मरे हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दाहोद, मेहसाणा, मोरबी और सूरत में दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि खेड़ा, पोरबंदर एवं वलसाड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

इसी बीच गुजरात सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया, हमने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा हमने यह भी फैसला लिया है कि प्रभावित इलाकों में लोगों को आगामी 10 दिनों तक नकद राशि भी दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पति ने शक में की पत्नी की गला रेतकर हत्या फिर पुलिस थाने जाकर किया आत्मसमर्पण
गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या 70 हुई
'परिवारवादी राजनीति' देश के सामने खड़ा 'बहुत बड़ा खतरा' : PM मोदी
Next Article
'परिवारवादी राजनीति' देश के सामने खड़ा 'बहुत बड़ा खतरा' : PM मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com