विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

दिल्ली में रात से ही हो रही है हल्की बारिश, गणतंत्र दिवस परेड पर असर नहीं

दिल्ली में रात से ही हो रही है हल्की बारिश, गणतंत्र दिवस परेड पर असर नहीं
दिल्ली में बारिश...
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि, इससे गणतंत्र दिवस परेड में कोई बाधा नहीं आई. राजपथ पर आयोजित मुख्य समारोह के दौरान बारिश की वजह से लोगों ने छाते निकाल लिए.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी ही स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक रहेगी.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, आज शाम या रात में सामान्य बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.  अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली में बारिश, Delhi, Rain In Delhi, गणतंत्र दिवस परेड, Republic Day