दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम सुहाना हो गया है. वहीं दफ्तर जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रविवार को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया था. वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई थी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि रविवार को सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. यह तापमान सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर वेधशाला ने अधिकतम तापमान क्रमश: 39.7 डिग्री सेल्सियस, 35 डिग्री सेल्सियस, 35.8 डिग्री सेल्सियस और 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है. पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक 11.9 मिमी दर्ज की गई. वहीं मौसम में नमी का स्तर 87 फीसदी से लेकर 45 फीसदी तक रहा. मौसम विभाग के अधिकारी ने सोमवार के लिए आकाश में बादल छाने सहित बारिश और आंधी का अनुमान लगाया था और बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. (इनपुट्स भाषा से भी)
रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है. पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक 11.9 मिमी दर्ज की गई. वहीं मौसम में नमी का स्तर 87 फीसदी से लेकर 45 फीसदी तक रहा. मौसम विभाग के अधिकारी ने सोमवार के लिए आकाश में बादल छाने सहित बारिश और आंधी का अनुमान लगाया था और बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. (इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं