विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

दिल्ली में बादलों का डेरा, रुक-रुक कर बारिश

दिल्ली में बादलों का डेरा, रुक-रुक कर बारिश
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर बाद से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दिन में भी बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। सुबह 8:30 बजे तक शहर में 25.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और वातावरण में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बारिश, दिल्ली में बारिश, मॉनसून, मौसम, Rain, Delhi Rain, Monsoon, Delhi Weather