विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

दिल्लीवालों को राहत नहीं, आज फिर हो सकती है हल्की बारिश

दिल्लीवालों को राहत नहीं, आज फिर हो सकती है हल्की बारिश
दिल्ली में बारिश... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में हुई भारी बारिश के एक दिन बाद आज राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने के आसार हैं. शहर में बीते 24 घंटे के दौरान 30.3 मिमि बारिश हुई है.

अधिकतम तापमान तकरीबन 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 18 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम अधिकारी ने बताया कि फिर से शीत लहर आने की संभावना नहीं है क्योंकि क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा. यह एक वायुमंडलीय घटनाक्रम है जिससे नमी वाली हवाएं चलती हैं और बादल छा जाते हैं जबकि यह ठंडी हवाओं को रोकता है. राष्ट्रीय राजधानी में कल न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली में बारिश, सर्दी, Delhi, Rain In Delhi