
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेलवे ट्रैकमैन को दिया जाएगा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ‘रक्षक’
रक्षक को 24 किलोमीटर लंबे दक्षिण मध्य रेलवे में लगाया गया है
ट्रेनों के बारे में ट्रैकमैन को पहले बताने में यह सफल रहा है
यह भी पढ़ें: रेलवे पटरी पर धरना दे रहे थे किसान, तभी आ गई ट्रेन, फिर हुआ ये...
बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को लिखे एक पत्र में कहा है, ‘‘पटरी पर ड्यूटी के दौरान ट्रैकमैन के कुचले जाने की भारी संख्या को देखते हुये रक्षक प्रकार का एक सुरक्षा प्रणाली का इस्तेमाल करना जरूरी है और इसे शीघ्रता से लागू करने की आवश्यकता है.’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘हालांकि, प्रणाली अभी शुरूआती चरण में है और समूचे रेल नेटवर्क पर इसे लागू करना संभव नहीं है.
VIDEO: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते तीन लड़कों को ट्रेन ने रौंदा
हालांकि, लोगों के कुचले जाने की भारी संख्या को देखते हुये प्रायोगिक आधार पर समूचे उच्च घनत्व वाले नेटवर्क पर रक्षक तरह की सुरक्षा प्रणाली तैनात किये जाने का निर्णय किया गया है.’’ रक्षक को 24 किलोमीटर लंबे दक्षिण मध्य रेलवे में लगाया गया है और आने वाली ट्रेनों के बारे में ट्रैकमैन को पहले बताने में यह सफल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं