विज्ञापन

काव्याजंलि शो छोड़कर अचानक चले गए थे काव्य, 19 साल से विदेश में रह, कर रहे ये काम, तस्वीर देख पहचानना होगा मुश्किल

Kavyanjali Actor Now: रक्षक साहनी को पसंद करने वाले ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो अचानक कहां गए और अब कहां है. चलिए आपको बताते हैं कि अब इतने साल बीतने के बाद काव्य यानी कि रक्षक साहनी कैसे नजर आते हैं.

काव्याजंलि शो छोड़कर अचानक चले गए थे काव्य, 19 साल से विदेश में रह, कर रहे ये काम, तस्वीर देख पहचानना होगा मुश्किल
Kavyanjali Serial: काव्यांजलि के काव्य का 19 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

साल 2005 में एक चैनल पर आने वाला शो काव्यांजलि आपको याद है. अगर ये शो याद है तो आपको इसमें दिखा हैंडसम हंक काव्य भी जरूर याद होगा. काव्यजंलि शो के जरिए काव्य बना ये एक्टर घर घर में फेमस हो गया था. अपनी एक्टिंग और अपने डैशिंग लुक्स से काव्य ने सब का दिल जीत लिया था. ये एक्टर थे रक्षक साहनी. रक्षक साहनी हालांकि बहुत लंबे समय तक शो में नजर नहीं आए. वो अचानक ही शो छोड़ कर चले गए थे. उनकी जगह शो में इस किरदार को निभाया था एजाज खान ने. उसके बाद से रक्षक साहनी को पसंद करने वाले ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो अचानक कहां गए और अब कहां है. चलिए आपको बताते हैं कि अब इतने साल बीतने के बाद काव्य यानी कि रक्षक साहनी कैसे नजर आते हैं.

अब ऐसे दिखते हैं काव्य

ये तो उस समय काव्य के फैन रहे दर्शक भी मानेंगे कि साल 2005 में रक्षक साहनी बेहद स्टाइलिश और हैंडसम एक्टर लगा करते थे. तब से अब तक बीस साल का वक्त बीत चुका है. खास बात ये है कि इन बीस सालों में भी एक्टर रक्षक साहनी के लुक्स ज्यादा नहीं बदले हैं. बल्कि ये कहें कि वो पहले से कहीं ज्यादा फिट और हैंडसम दिखते हैं तो भी कुछ गलत नहीं होगा. इतना ही नहीं वो अपनी सिक्स पेक एब्स, गठी हुई बॉडी, बाईसेप और ट्राईसेप फ्लॉंन्ट करना भी काफी पसंद करते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप उनकी कई ऐसी पिक्स देख भी सकते हैं.

अब क्या कर रहे हैं रक्षक साहनी

काव्यांजलि शो छोड़ने के बाद रक्षक साहनी अमेरिका में जाकर बस गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अमेरिका की सिटिजनशिप भी मिल चुकी है. अपने इंस्टा बायो में उन्होंने जानकारी दी है कि वो अमेरिकन कॉमेडी क्लब का हिस्सा बन चुके हैं. यहां वो एक्टर, डायरेक्टर और राइटर की तरह अपनी जिम्मेदारी अदा करते हैं. हालांकि उनकी मंजिल हॉलीवुड है. जहां वो जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: