विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2018

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष लोहानी ने कहा, बेहतर नतीजे के लिए लीक से हटकर सोचें

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने रेल अधिकारियों से कहा है कि वे बेहतर नतीजे, कमाई बढ़ाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए लीक से हट कर सोचें.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष लोहानी ने कहा, बेहतर नतीजे के लिए लीक से हटकर सोचें
भारतीय रेलवे की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने रेल अधिकारियों से कहा है कि वे बेहतर नतीजे, कमाई बढ़ाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए लीक से हट कर सोचें. उन्होंने बीते 26 फरवरी को भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में यह कहा है. लोहानी ने कहा कि हर एक गतिविधि के लिए नियमों और प्रक्रियाओं की बहुलता वाली स्थिति को बदलने की जरूरत है ताकि सेवा में सुधार किया जा सके. उन्होंने कहा कि सेवा मुहैया कराने के रास्ते में बेवजह की बाधाएं आड़े नहीं आनी चाहिए.

महिला कोटे के तहत बची हुई सीटों को वेटिंग लिस्ट की महिला यात्रियों को देगा रेलवे

लोहानी ने कहा कि चीजों को दुरूस्त करने की जरूरत है और अधिकारियों को चाहिए कि वे ऐसे निर्णय करें जो बेहतर नतीजे, कमाई बढ़ाने, कार्यबल को संतुष्ट करने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए हों.

VIDEO: NDTV की खबर का असर, बंद होगा मौत का फाटक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com