विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2011

डीएमके के पूर्व मंत्री के घर, कार्यालयों पर छापा

तिरूचिलापल्ली (तमिलनाडु): सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारियों ने भूमि पर जबरन कब्जा करने के मामले में जेल में बंद डीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केएन नेहरू के घर और कार्यलयों पर छापा मारा। जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश से आदेश मिलने के बाद डीवीएसी के अधिकारियों ने बताया कि हमने छापा मारने के लिए आदेश देने की मांग की थी। हमें इस बात की सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री ने गलत तरीके से संपति एकत्र की है। तिलैनगर स्थित नेहरू के परिसरों और कार्यालयों के अलावा नेहरू के भाई के एन रामजयम के घर पर भी छापामारी की गई। इस दल ने रामजयम के करीबी रिश्तेदार के घर और कार्यालय और तिरूवनैकौल में पूर्व मंत्री के संबंधी के घर पर भी छापामारी की। तुरैयूर के डॉक्टर श्रीनिवास की शिकायत के बाद 25 अगस्त को नेहरू को 10 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। श्रीनिवास ने आरोप लगाया था कि तिरूचिलापल्ली में खाली पड़ी लगभग 13,290 वर्ग फीट भूमि पूर्व मंत्री ने हथिया ली है। उन्हें कुड्डालोर जिला के केन्द्रीय कारागार में रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीएमके नेता, छापा, तमिलनाडु