रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'शायरी' वाले ट्वीट पर राहुल गांधी ने किया पलटवार, चीन विवाद पर फिर पूछा ये बड़ा सवाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का शायराना अंदाज में जवाब दिया था. इस पर अब एक बार फिर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए सवाल किया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'शायरी' वाले ट्वीट पर राहुल गांधी ने किया पलटवार, चीन विवाद पर फिर पूछा ये बड़ा सवाल

खास बातें

  • राजनाथ सिंह के 'शायरी' वाले ट्वीट पर राहुल गांधी का पलटवार
  • चीन-भारत सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने किया सवाल
  • ट्वीट कर लिखी ये बात
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का शायराना अंदाज में जवाब दिया था. इस पर अब एक बार फिर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए सवाल किया है. राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सवाल किया है. उन्होंने रक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा, ''एक बार रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करना हो जाए, तो क्या वह जवाब दे सकते हैं कि क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया?''

बता दें कि भारत और चीन सीमा विवाद को सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत के जरिये सुलझाने पर सहमत हुए हैं. इस बीच मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सब को मालूम है 'सीमा' की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, 'शाह-यद' ये ख़्याल अच्छा है. दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि भारत की रक्षा नीति की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी है. पूरी दुनिया यह मानती है कि अमेरिका और इजराइल के बाद अगर कोई देश है जो अपनी सीमाओं की रक्षा करने में समर्थ है तो वो भारत है. राहुल गांधी ने गृह मंत्री के इसी बयान को लेकर ट्वीट किया था.

राहुल के तंज के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रिएक्शन आया. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है.' 'हाथ' में दर्द हो तो दवा कीजै, 'हाथ' ही जब दर्द हो तो क्या कीजै. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहूंगा कि हाथ में दर्द हो तो दवा कीजिए, यदि हाथ ही दर्द हो तो क्या कीजिये! उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता सवाल पूछ रहे हैं कि भारत चीन सीमा पर क्या हो रहा है? मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि संसद में इस बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO : लद्दाख में तनाव के बीच सेना प्रमुखों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह