विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2017

आज गोरखपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, BRD अस्पताल का करेंगे दौरा, पीड़ितों के परिजनों से भी मिलेंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गोरखपुर पहुंचेंगे. बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की मौत के बाद पहली बार राहुल गांधी यहां पहुंच रहे हैं.

आज गोरखपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, BRD अस्पताल का करेंगे दौरा, पीड़ितों के परिजनों से भी मिलेंगे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
BRD अस्पताल हादसे के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचेंगे राहुल
अस्पताल में मरने वाले बच्चों के परिजनों से मिलेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष
इसके बाद राहुल गांधी अस्पताल का भी करेंगे दौरा
लखनऊ/गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गोरखपुर पहुंचेंगे. बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की मौत के बाद पहली बार राहुल गांधी यहां पहुंच रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के मुताबिक, राहुल गांधी चार्टर्ड विमान से गोरखपुर आएंगे और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के परिजनों से मिलेंगे. इसके बाद वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे. गौरतलब है कि गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से 36 बच्चों की मौत हो गई थी. 

यह भी पढ़ें : कोर्ट पहुंचा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हादसा, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

VIDEO: गोरखपुर हादसे में DM की जांच रिपोर्ट 



कांग्रेस ने योगी सरकार को ठहराया था जिम्मेदार
इससे पहले कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर गया था. कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. घटना के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ की सड़कों पर बैठकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. 

इनपुट: IANS
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com