राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आज एक वीडियो जारी किया. जहां वह मोदी सरकार (Modi Government) की आर्थिक और विदेश नीतियों की आलोचना करते हुए नजर आए. इस वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हाफ शर्ट में नजर आ रहे हैं, जहां उनके बाल बड़े हैं और चेहरे पर हल्की दाढ़ी भी दिखाई दे रही है लेकिन एक हफ्ते पहले के वीडियो में वो क्लीन शेव और छोटे-छोटे बालों में दिखाई दे रहे हैं. आज के उनके वीडियो को देखते ही यूजर्स ने सवाल दागने शुरू कर दिए.
Since 2014, the PM's constant blunders and indiscretions have fundamentally weakened India and left us vulnerable.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
Empty words don't suffice in the world of geopolitics. pic.twitter.com/XM6PXcRuFh
सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी से पूछा कि 7 दिन में बाल कैसे बढ़ गए या फिर पुराना वीडियो है जिसमें एडीटिंग की गई? अब दोनों ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट शेयर करके उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि एक वीडियो में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आर्थिक और विदेश नीति पर घेरा है तो वहीं 10 जुलाई के दूसरे वीडियो में वह छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं रद्द कराने की वकालत कर रहे थे.
GOI must listen to the veterans and:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2020
1. Inform India of the steps taken to ensure no more Indian territory is taken by China.
2. Allow an independent fact finding mission to identify incursion, intrusion and encroachment by China.https://t.co/H198djnpdx?
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार की जा रही गलतियों की वजह से आज भारत मौलिक रूप से कमजोर हो गया है, जिसकी वजह से हम सब असुरक्षित महसूस करते हैं.
Video: राहुल गांधी बोले- कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहे तो जाए: सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं